क्लासिक साड़ी
साड़ी हमारी भारतीय सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है | आजकल टेक्नालजी एडवांसमेंट के कारण साड़ीयां बहुत ही कम्फर्टेबल हो गयीं हैं | डिजाइनर साड़ी हर पर्पस के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं | आज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साड़ी की मांग लगातार बड़ रही है |
साड़ी ही एक ऐसा वस्त्र है जिसे किसी भी बॉडी स्ट्रक्चर तथा किसी भी एज की महिलाएं पहन सकती हैं | यह सभी के लिए हेमशा सूटेबल व हमेशा फेशनेबल गारमेंट है तभी तो साड़ी का फैशन क्लासिक फैशन कहा जाता है | साड़ी हम अनगिनत तरीकों में द्रेप कर सकते है |
यदि आप क्रिएटिव हैं और फैशन के क्षेत्र में नए नए एक्सपेरिमेंट करना आपको पसंद है तो आप साड़ी द्रेप करने के कई नए तरीके खोज सकती हैं |
साड़ीयों के कुछ पोपुलर स्टाइल की बात करें तो शिफोन व जोर्जेट की सेमी ट्रांसपेरेंट साड़ी खासतौर से गर्ल्स के लिए , प्योर राजस्थानी बंधेज व लहरिया साड़ीयां ट्रेंडी व ट्रेडिशनल लुक के लिए, एबस्ट्रेक्ट व स्माल फ्लोरल प्रिंट की साडीयां वर्किंग वूमन के लिए तथा राजस्थानी ट्रेडिशनल वर्क व कलर कॉम्बिनेशन में साड़ीयां अत्यधिक प्रचलन में हैं.
पार्टी के लिए फाइन शिमर की साड़ीयां यूनिक वर्क के साथ व सोफ्ट, फाइन नेट या हाफ नेट की साड़ीयां भी खूब फेशन में हैं | वेडिंग पार्टी में घेर वाली लहंगा साड़ी जिनकी बॉडी प्लेन हो और गोटे व ज़री की चौड़ी किनारी हो तथा ट्रांसपेरेंट पल्लू के साथ स्टाइल कट ब्लाउज लेटेस्ट ट्रेंड है | ब्लेक एंड व्हाईट तो ऑल टाइम फेशन है ही | आजकल स्टाइलिश लाइक्रा टॉप भी, कंट्रास्ट कलर में आप साड़ी के साथ पहन सकते हैं |
साड़ी विअरिंग टिप्स
साड़ी की सही चोइस आपकी पर्सनल्टी को सही रूप देने के लिए अति आवश्यक है.
- साड़ी अपने बॉडी स्ट्रक्चर के अनुसार चूज करें |
- पतली, लम्बी व सही बॉडी प्रोपोर्शन वाली महिलाऐं तो प्राय किसी भी प्रकार की साड़ी पहन सकती हैं. पर फैटी महिलाओं को क्रेप, शिफोन, जोर्जेट कपडे की साड़ी पहननी चाहिए तथा टिशु, अर्गेंजा व स्टिफ कॉटन की साड़ीयां अवोइड करनी चाहियें टिशु, अर्गेंजा, नेट व कॉटन की साड़ीयां स्लिम वुमन पर खूब अच्छी लगती हैं |
- सिल्क की साडीयां सभी पर खूब सुन्दर लगती हैं. परन्तु इन्हें मौसम व ओकेजन के हिसाब से पहनना चाहिए |
- बोर्डर व बड़े प्रिंट की साड़ीयां आपकी लम्बाई को कम प्रतीत करती हैं |
- हेवी वुमन को चाहिए की वो साड़ी के साथ कम घेर (बिना फ्लेअर) वाला, स्ट्रेट कट पेटीकोट ही पहने
- कॉटन साड़ी हमेशा स्टार्च करी हुई व सही से प्रेस्ड होनी चाहिए |
- ऑफिस विअर के लिए अधिक ब्राइट कलर्स व उभरते प्रिंट्स न सलेक्ट करें. परन्तु कलर्स डल व बोरिंग भी न हों. पल्लू को प्लीट करके कंधे पर पिन करें. इससे आपको स्मार्ट लुक मिलेगा व साड़ी में कम्फर्ट भी बरकरार रहेगा |
- साड़ी बांधने से पहले हमेशा फुट्विअर पहनें |
- सांवले रंग की महिलाओं को हमेशा डार्क कलर्स पहनने चाहियें जैसे- मरून, डार्क पिंक, ग्रीन, ब्लू आदि
- छोटे कद की महिलाओं को बिना बोर्डर या महीन बोर्डर वाली साड़ीयां अधिक सूट करेंगी क्यूंकि अधिक चौड़े बोर्डर में ऐसी महिलाओं की लम्बाई और कम प्रतीत होगी
- यदि आपको प्रिंटेड साड़ी पसंद हैं तो बहुत बड़े प्रिंट न पहने ये प्रिंट बहुत हेवी व फ्लेशी लुक प्रदान करते हैं | छोटे प्रिंट आपको डेलिकेट लुक प्रदान करेंगे
- किसी भी फंग्शन व पार्टी में अट्रेक्टिव लुक के लिए फालिंग पल्लू लें पर धयान रखें की आपकी साड़ी की फालिंग क्षमता अच्छी होनी चाहिए |
- साड़ी पिन हमेशा पिछले कंधे पर लगाएं, इससे साड़ी सही पोजीशन पर टिकी रहेगी व आपकी पिन सुन्दर भी लगेगी |
- बहुत अधिक घेर वाला पेटीकोट कभी न पहनें |
- साड़ी के साथ चूड़ियाँ या ब्रेसलेट अवश्य पहनें क्यूंकि खाली भुजाएं ध्यान साड़ी से हटाकर अपनी ओर खींच लेती हैं |
- अधिक ग्लेमरस लुक के लिए अपने पेटीकोट में सुन्दर लेस लगवा सकते हैं | सीडी चड़ते समय या कभी अचानक यदि आपका पेटीकोट नज़र आया तो वो लेस आपको रोयल लुक देती है
- साड़ी हमेशा नाभि के नीचे से बांधे, ये आपको फेशनेबल व ग्लेमरस लुक देगा | आप नाभि में सुन्दर ओर्नामेंट्स भी केरी कर सकती हैं |
By: Dr.
Gauri Goel
No comments:
Post a Comment