Friday, 27 July 2012

hindi article saree fashion

क्लासिक साड़ी

साड़ी हमारी भारतीय सभ्यता संस्कृति का प्रतीक है |  आजकल टेक्नालजी एडवांसमेंट के कारण साड़ीयां बहुत ही कम्फर्टेबल हो गयीं हैं | डिजाइन साड़ी हर पर्पस के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं | आज भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साड़ी की मांग लगातार बड़ रही है |
साड़ी ही एक ऐसा वस्त्र है जिसे किसी भी बॉडी स्ट्रक्चर तथा किसी भी एज की महिलाएं पहन सकती हैं | यह सभी के लिए हेमशा सूटेबल हमेशा फेशनेबल गारमेंट है तभी तो साड़ी का फैशन क्लासिक फैशन कहा जाता है | साड़ी हम अनगिनत तरीकों में द्रेप कर सकते है | यदि आप क्रिएटिव हैं और फैशन के क्षेत्र में नए नए एक्सपेरिमेंट करना आपको पसंद है तो आप साड़ी द्रेप करने के कई नए तरीके खोज सकती हैं |
साड़ीयों के कुछ पोपुलर स्टाइल की बात करें तो शिफोन जोर्जेट की सेमी ट्रांसपेरेंट साड़ी खासतौर से  गर्ल्स के लिए , प्योर राजस्थानी बंधेज लहरिया साड़ीयां ट्रेंडी ट्रेडिशनल लुक के लिए, एबस्ट्रेक्ट स्माल फ्लोरल प्रिंट की साडीयां वर्किंग वूमन के लिए तथा राजस्थानी ट्रेडिशनल वर्क कलर कॉम्बिनेशन में साड़ीयां अत्यधिक प्रचलन में हैं.
पार्टी के लिए फाइन शिमर की साड़ीयां यूनिक वर्क के साथ सोफ्ट, फाइन नेट या हाफ नेट की साड़ीयां भी खूब फेशन में हैं | वेडिंग पार्टी में घेर वाली लहंगा साड़ी जिनकी बॉडी प्लेन हो और गोटे ज़री की चौड़ी किनारी हो तथा  ट्रांसपेरेंट पल्लू के साथ स्टाइल कट ब्लाउज लेटेस्ट ट्रेंड हैब्लेक एंड व्हाईट तो ऑल टाइम फेशन है ही | आजकल स्टाइलिश लाइक्रा टॉप भी, कंट्रास्ट कलर में आप साड़ी के साथ पहन सकते हैं |


साड़ी विअरिंग टिप्स  
साड़ी की सही चोइस आपकी पर्सनल्टी को सही रूप देने के लिए अति आवश्यक है.
  • साड़ी अपने बॉडी स्ट्रक्चर के अनुसार चूज करें |
  • पतली, लम्बी सही बॉडी प्रोपोर्शन वाली महिलाऐं तो प्राय किसी भी प्रकार की साड़ी पहन सकती हैं. पर फैटी महिलाओं को क्रेप, शिफोन, जोर्जेट कपडे की साड़ी पहननी चाहिए तथा टिशु, अर्गेंजा स्टिफ कॉटन की साड़ीयां अवोइड करनी चाहियें टिशु, अर्गेंजा, नेट कॉटन की साड़ीयां स्लिम वुमन पर खूब अच्छी लगती हैं |
  •  सिल्क की साडीयां सभी पर खूब सुन्दर लगती हैं. परन्तु इन्हें मौसम ओकेजन के हिसाब से पहनना चाहिए |
  •  बोर्डर बड़े प्रिंट की साड़ीयां आपकी लम्बाई को कम प्रतीत करती हैं |
  •   हेवी वुमन को चाहिए की वो साड़ी के साथ कम घेर (बिना फ्लेअर) वाला, स्ट्रेट कट पेटीकोट ही पहने
  • कॉटन साड़ी हमेशा स्टार्च करी हुई सही से प्रेस्ड होनी चाहिए |
  •  ऑफिस विअर के लिए अधिक ब्राइट कलर्स उभरते प्रिंट्स सलेक्ट करें. परन्तु कलर्स डल बोरिंग भी हों. पल्लू को प्लीट करके कंधे पर पिन करें. इससे आपको स्मार्ट लुक मिलेगा साड़ी में कम्फर्ट भी बरकरार रहेगा |
  • साड़ी बांधने से पहले हमेशा फुट्विअर पहनें |
  •  सांवले रंग की महिलाओं को हमेशा डार्क कलर्स पहनने चाहियें जैसे- मरून, डार्क पिंक, ग्रीन, ब्लू आदि
  • छोटे कद की महिलाओं को बिना बोर्डर या महीन बोर्डर वाली साड़ीयां अधिक सूट करेंगी क्यूंकि अधिक चौड़े बोर्डर में ऐसी महिलाओं की लम्बाई और कम प्रतीत होगी 
  • यदि आपको प्रिंटेड साड़ी पसंद हैं तो बहुत बड़े प्रिंट पहने ये प्रिंट बहुत हेवी फ्लेशी लुक प्रदान करते हैं | छोटे प्रिंट आपको डेलिकेट लुक प्रदान करेंगे 
  • किसी भी फंग्शन पार्टी में अट्रेक्टिव लुक के लिए फालिंग पल्लू लें पर धयान रखें की आपकी साड़ी की फालिंग क्षमता अच्छी होनी चाहिए |
  • साड़ी पिन हमेशा पिछले कंधे पर लगाएं, इससे साड़ी सही पोजीशन पर टिकी रहेगी आपकी पिन सुन्दर भी लगेगी |
  • बहुत अधिक घेर वाला पेटीकोट कभी पहनें |
  • साड़ी के साथ चूड़ियाँ या ब्रेसलेट अवश्य पहनें क्यूंकि खाली भुजाएं ध्यान साड़ी से हटाकर अपनी ओर खींच लेती हैं |
  • अधिक ग्लेमरस लुक के लिए अपने पेटीकोट में सुन्दर लेस लगवा सकते हैं | सीडी चड़ते समय या कभी अचानक यदि आपका पेटीकोट नज़र आया तो वो लेस आपको रोयल लुक देती है
  • साड़ी हमेशा नाभि के नीचे से बांधे, ये आपको फेशनेबल ग्लेमरस लुक देगा | आप नाभि में सुन्दर ओर्नामेंट्स भी केरी कर सकती हैं |


By: Dr. Gauri Goel

No comments:

Post a Comment